नई दिल्ली, 28 जून, (वीएनआई)
1. आईसीसी ने अपनी सालाना बैठक में एकदिवसीय क्रिकेट में नियमो में कुछ अहम बदलाव करते हुए गेंदबाज़ो को राहत देते हुए बैटिंग पावरप्ले को हटा दिया है और अंतिम 10 ओवरों में 4 के बजाये 5 फील्डरों की अनुमति दी है, साथ ही आईसीसी ने अपनी बैठक में अमेरिका क्रिकेट एसोसिएशन को निलंबित कर दिया है।
2. श्रीलंका के दिग्गज विकेटकीपर बल्लेबाज़ संगकारा ने टेस्ट से अपने सन्यास को लेकर एलान कर दिया है, वह भारत के खिलाफ अगस्त में होने वाली टेस्ट सीरीज के दूसरे टेस्ट के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहेंगे।
3. श्रीलंका और पाकिस्तान के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के तीसरे दिन श्रीलंका की पहली पारी पाकिस्तान के 138 रन के जवाब में 315 रन बनाकर सिमट गई, दिन का खेल ख़त्म होने तक पाकिस्तान ने दूसरी पारी में 171/2 रन बना लिए थे।]
4. इंग्लैंड के टेस्ट कप्तान एलेस्टर कुक ने कहा है की हमारे पास इस बार एशेज सीरीज जीतने का अच्छा मौका है, साथ ही उन्होंने कहा यह सीरीज चुनौतीपूर्ण होने वाली है।
5. वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल में कल खेले गए मुकाबले में भारतीय महिला हॉकी टीम को ऑस्ट्रेलिया ने 2-4 से हराया।
6. वर्ल्ड हॉकी लीग सेमीफाइनल में आज भारतीय पुरुष हॉकी टीम का मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया से शाम 7:30 बजे से खेला जायेगा।
7. कनाडा ओपन में भारतीय महिला बैडमिंटन जोड़ी जवाला गुट्टा और अश्वनी पोनप्पा की जोड़ी ने हांगकांग की चान काका और युवेन सिन की जोड़ी को 21-19, 21-13 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।