नई दिल्ली, 28 जुलाई, (वीएनआई)
1. भारतीय के साथ क्रिकेट सीरीज खेलने दक्षिण अफ्रीका की टीम 72 दिवसीय दौरे पर भारत आएंगी, इस दौरे पर भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन टी-20, पांच एकदिवसीय और चार टेस्ट मैच खेले जायेंगे। सीरीज का आगाज सितम्बर के आखिरी सप्ताह से शुरू होकर दिसंबर के शुरुआती सप्ताह तक खेली जाएगी।
2. भारत के स्टार क्रिकेटर रोहित शर्मा ने कहा कि मैं बेहद पेचीदा स्थिति में हूँ, मैं हर टेस्ट में अच्छा प्रदर्शन करना चाहता हूँ, लेकिन आजकल जिस तरह से टेस्ट मैच खेले जा रहे है, यह आसान नहीं है।
3. आईपीएल स्पॉट फिक्सिंग आरोपों से बरी हुए भारतीय तेज़ गेंदबाज एस श्रीशांत पर बीसीसीआई ने आजीवन प्रतिबंध हटाने से मना करने के बावजूद कोच्चि विकास प्राधिकरण ने उनके लिए प्रैक्टिस के दरवाजे खोल दिए है।
4. अगले महीने स्पेन और फ्रांस के दौरे पर जाने वाली भारतीय पुरुष हॉकी टीम के 21 सदस्य टीम का ऐलान किया गया, टीम की कमान सरदार सिंह को सौंपी गई, फ्रांस के साथ 3 और 5 अगस्त को मैच खेला जायेगा, जबकि 10,12 और 13 अगस्त को स्पेन के साथ मैच खेला जायेगा।
5. दिल्ली में कल प्रोफेशनल रेसलिंग लीग का ग्लोबल लांच किया गया, जिसमे 6 सिटी टीमें हिस्सा लेंगी और प्रत्येक टीम में 11 खिलाडी होंगे, लीग के मुकाबले 8 से 29 सितम्बर तक खेले जायेंगे।
6. प्रो कबड्डी लीग के दूसरे सत्र में कल खेले गए मुकाबले में बेंगलुरु बुल्स ने दबंग दिल्ली को 33-18 से हराया।