नई दिल्ली, 27 जुलाई, (विश्वास/वीएनआई)
1. आईसीसी की ताज़ा जारी टेस्ट रैंकिंग के अनुसार भारत के स्पिनर आर आश्विन गेंदबाज़ों की रैंकिंग में पाकिस्तान के यासिर शाह को पछाड़ कर शीर्ष स्थान हासिल किया। वहीं आलराउंडर की सूचि में वह शीर्ष पर बने हुए है। इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन दूसरे, स्टुअर्ट ब्रॉड तीसरे, दक्षिण अफ्रीका के डेल स्टेन चौथे और यासिर शाह पांचवे स्थान पर है।
2. टेस्ट बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में दोहरा शतक लगाने वाले भारतीय टेस्ट कप्तान कोहली दो स्थान की छलांग के साथ 12 वे स्थान पर पहुंचे, हालाँकि कोई भी भारतीय शीर्ष 10 में शामिल नहीं है। ऑस्ट्रेलिया के स्टीव स्मिथ पहले, इंग्लैंड के जो रुट दूसरे, न्यूज़ीलैंड के केन विलियम्सन तीसरे स्थान पर है।
3. ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे पहले टेस्ट में बारिश बाधित पहले दिन श्रीलंका की पहली 117 रन पर सिमटी, जवाब में दिन का खेल खत्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने 66/2 रन बना लिए थे।
4. पहलवान नर्सिंग यादव के डोप टेस्ट में फंसने के बाद कल रियो जाने वाले एक और भारतीय शॉटपुट खिलाड़ी इंदरजीत सिंह भी डोप टेस्ट में फेल हो गए है। हालाँकि इंदरजीत ने कहा उनके खिलाफ साजिस की गई है।
5. शतरंज विश्व रैंकिंग में भारतीय महिला शतंरज खिलाड़ी हरिका द्रोणावल्ली ने शीर्ष पांच में पहुंचकर पांचवा स्थान हासिल किया।
6. प्रो कबड्डी लीग में कल खेले गए दिन के पहले मुक़ाबले तेलुगू टाइटंस ने पटना पाइरेट्स को 46-25 से हराया, वहीं दिन के दूसरे मुक़ाबले में पुनेरी पल्टन ने दबंग दिल्ली को 39-34 से हराकर दिल्ली को सेमी फाइनल की दौड़ से बाहर किया।