नई दिल्ली, 25 अप्रैल, (वीएनआई) वैश्विक महामारी कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलो के बीच भरता में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़कर 24942 तक पहुँच गई है।
स्वास्थ्य मंत्रालय के आंकड़ों के अनुसार, बीते 24 घंटों के दौरान देश में कोरोना के 1490 नए मामले सामने आए हैं और 56 लोगो की मौतें हो गई हैं। वहीँ भारत में कोरोना वायरस पॉजिटिव मामलों की संख्या 24,942 हो गई है और 779 लोगों की मौत हुई है। देश में इस समय 18,593 एक्टिव केस हैं। 5210 मरीज ठीक होकर घर जा चुके हैं।
गौरतलब है दुनियाभर में इसके मामलों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। दुनियाभर में अब तक कोरोना से 28 लाख से ज्यादा लोग संक्रमित हो चुके हैं और 1 लाख 97 हजार से ज्यादा लोगों की जान जा चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!