नई दिल्ली, 25 जून, (विश्वास/वीएनआई)
1. बीसीसीआई सितम्बर माह में आईपीएल की तर्ज पर भारत के बाहर मिनी आईपीएल की तैयारी कर रहा है, अभी जगह और तारीखों का ऐलान होना बाकी है।
2. धर्मशाला में हुई बीसीसीआई की मीटिंग में कुछ अहम फैसले लिए गए, जिसमे सैयद मुस्ताक अली टी-20 की जगह घरेलु लीग कराई जायेगी, साथ ही रणजी के मुक़ाबले न्यूट्रल वेन्यू पर खेले जायेंगे।
3. भारतीय टीम ने नए कोच कुंबले ने कहा कि वह नई जिम्मेदारी के लिए तैयार है, साथ हीं उन्होंने कहा भारतीय क्रिकेट टीम का कोच बनना एक बहुत बड़ी जिम्मेदारी है। आगे उन्होंने कहा कि कोच की भूमिका हमेशा पर्दे के पीछे की रहती है।
4. त्रिकोणीय सीरीज में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल खेले गए मुक़ाबले में वेस्टइंडीज ने 100 रन से जीत दर्ज़ की, वेस्टइंडीज की तरफ से ब्रावो ने शतक (102) लगाया।
5. इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच कल खेले गए दूसरे एकदिवसीय मुक़ाबले में इंग्लैंड ने 10 विकेट से जीत दर्ज़ की। जैसन रॉय (112) और एलेक्स हेल्स (133) शतक लगाया।
6. हॉकी इंडिया ने यूरेशिया कप और इंग्लैंड दौरे के लिए कल भारतीय जूनियर हॉकी टीम की घोषणा की गई, टीम की कमान दिप्सान तिर्के को सौंपी गई है।
7. प्रो-कबड्डी लीग के चौथे सत्र की शुरुआत आज से मुंबई में होगी, पहला मुक़ाबला पुनेरी पल्टन और तेलुगू टाइटंस टीमों के बीच खेला जायेगा और दूसरा मुक़ाबला सीजन-2 के चैम्पियन यू मुम्बा और पहले सीजन के विजेता जयपुर पिंक पैंथर्स टीमों के बीच खेला जायेगा।
8. यूरो कप 2016 के प्री क्वार्टर फाइनल के मुक़ाबले आज से शुरू हो रहे है। मैच का प्रसारण सोनी सिक्स पर किया जायेगा।
9. हीरो महिला पेशेवर गोल्फ टूर के नौवें चरण में भारतीय महिला गोल्फ खिलाड़ी वाणी कपूर ने शानदार प्रदर्शन कर पांचवा खिताब जीता।