नई दिल्ली, 12 दिसंबर, (वीएनआई) महिलाओं के खिलाफ बढ़ते अपराध के मामलों को लेकर केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद ने गुजरात हाईकोर्ट के मुख्य न्यायाधीश को चिट्ठी लिखी है।
रविशंकर प्रसाद ने अपनी चिट्ठी में अपील की है कि रेप के केसों का 6 महीने में निपटारा किया जाए। सभी प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों को भी कानून मंत्री ने चिट्ठी लिखी है। सभी मुख्यमंत्रियों से गुजारिश की गई है कि वो रेप औप पॉक्सो एक्ट के तहत दर्द मामलों की जांच तेजी से पूरा होना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा, केंद्र सरकार महिलाओं और बच्चों की सुरक्षा को हर संभव तरीके से बढ़ाने के प्रयासों के समर्थन के लिए प्रतिबद्ध है। बलात्कार और पॉक्सो कानून के तहत दर्ज मामलों की जांच दो महीने में पूरी हो जानी चाहिए। इस तरह के मामलों में अदालती सुनवाई छह महीने के अंदर पूरी होनी चाहिए।
No comments found. Be a first comment here!