नई दिल्ली, 24 मार्च, (विश्वास/वीएनआई)
1. टी-20 वर्ल्डकप में कल खेले गए अंतिम गेंद के रोमांचक मुक़ाबले में भारत ने बांग्लादेश को 1 रन से हराया, इस जीत के साथ भारत की सेमीफाइनल की उम्मीदें बरक़रार है, वही बांग्लादेश टूर्नामेंट से बाहर हो गया है।
2. टी-20 विश्वकप के कल खेले गए अन्य मुक़ाबले में इंग्लैंड ने अफगानिस्तान को 15 रन से हराया। अफगानिस्तान की लगातार तीसरी हार के साथ वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई है वहीँ इंग्लैंड की सेमीफाइनल की उम्मीदें बरक़रार है।
3. बांग्लादेशी तेज गेंदबाज़ तस्कीन अहमद की संदिग्घ गेंदबाज़ी पर लगा प्रतिबंध बरक़रार रहेगा, आईसीसी ने कल उसकी पुष्टि की।
4. दिल्ली डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट असोसिएशन ने कल कहा की आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप के सेमीफाइनल मैच की मंजूरी मिल गई है। दिल्ली के फ़िरोज़शाह कोटला में 30 मार्च को सेमीफाइनल मुक़ाबला खेला जायेगा।
5. भारत के स्टार मुक्केबाज़ और ओलिंपिक पदक विजेता विजेंद्र सिंह ने कल प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात की। खबरों के अनुसार विजेंद्र ने प्रधानमंत्री से ख़राब खेल व्यवस्था के मुद्दे पर चर्चा की।