नई दिल्ली, 17 जून, (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलों के बीच आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिए 15 राज्यों और केंद्रशासित प्रदेशों के मुख्यमंत्रियों के साथ बैठक करेंगे।
एक जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री दोपहर तीन बजे महाराष्ट्र, तमिलनाडु और दिल्ली सहित सबसे ज्यादा कोरोना प्रभावित 15 राज्यों-केंद्र शासित प्रदेशों के साथ चर्चा करेंगे। वहीं इस बैठक में रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह और गृहमंत्री अमित शाह भी भाग लेंगे। जबकि सूत्रों के अनुसार खबर है इस बैठक में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी शामिल नहीं होंगी। वह अपनी जगह किसी अधिकारी को भेज सकती हैं।
No comments found. Be a first comment here!