नई दिल्ली, 23 अक्टूबर, (वीएनआई)
1. भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल खेले गए चौथे एकदिवसीय मैच में भारत ने 35 रन से जीत दर्ज़ कर पांच मैचों की सीरीज में 2-2 की बराबरी की। भारत की तरफ से विराट कोहली ने शानदार शतक (138) लगाया, जबकि दक्षिण अफ़्रीकी बल्लेबाज़ एबी डिविलियर्स ने भी शतक (112) जड़ा।
2. इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन पाकिस्तान ने कप्तान मिस्बा के शतक (102) की बदौलत 282/4 रन बना लिए थे।
3. वेस्टइंडीज और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका की पारी 200 रन बना कर सिमट गई, जवाब में वेस्टइंडीज ने दिन का खेल खत्म होने तक 17/1 रन बना लिए थे।
4. रणजी ट्रॉफी में खेले जा रहे मुकाबले में बंगाल और दिल्ली के बीच मैच के पहले दिन बंगाल ने सुदीप चट्टर्जी के शतक (108) की बदौलत 272/3 रन बना लिए थे। जबकि अन्य मुकाबले में अंतरष्ट्रीय क्रिकेट से सन्यास ले चुके हरियाणा के कप्तान सहवाग ने कर्णाटक के खिलाफ शानदार शतक (136) जड़ते हुए टीम का स्कोर 319/8 रन पहुंचा दिया था।
5. फ्रेंच ओपन सुपर सीरीज में भारत के बैडमिंटन स्टार पी कश्यप प्री क्वार्टर फाइनल के तीसरे गेम में रिटायर होने की वजह से टूर्नामेंट से बाहर हो गए है।
6. इंडियन सुपरलीग के दूसरे सत्र में कल खेले गए मुकाबले में गोवा एफसी ने केरला को 2-1 से हराया।