नई दिल्ली, 23 मई, (विश्वास/वीएनआई)
1. आईपीएल में कल खेले गए दिन के पहले मुक़ाबले में कोलकाता नाईटराइडर्स ने सनराइजर्स को 22 रन से हराकर प्लेऑफ में प्रवेश किया, वहीं रॉयल चैलेंजर्स को दिल्ली डेयरडेविल्स को 6 विकेट से हराकर प्लेऑफ में प्रवेश किया।
2. अनुराग ठाकुर बीसीसीआई के निर्विरोध अध्यक्ष चुने गए, वह 41 वर्ष की आयु में दूसरे सबसे युवा बीसीसीआई के अध्यक्ष बने, वहीं महाराष्ट्र क्रिकेट असोसिएशन के अध्यक्ष अजय शिर्के बीसीसीआई के सचिव चुने गए।
3. ज़िम्बाब्वे दौरे और वेस्टइंडीज दौरे के लिए भारतीय टीम का चयन आज मुंबई में किया जायेगा, भारतीय टीम ज़िम्बाब्वे में एकदिवसीय और टी-20 .सीरीज खेलेगी, वहीं वेस्टइंडीज पर चार टेस्ट मैचों की सीरीज खेलेगी।
4. आईसीसी की ताजा टेस्ट रैंकिंग में भारतीय स्पिन गेंदबाज़ आश्विन दूसरे स्थान पर बरक़रार है, वहीं शीर्ष पर इंग्लैंड के स्टुअर्ट ब्रॉड है, जबकि बल्लेबाज़ों में ऑस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ शीर्ष पर बने हुए है, वहीं शीर्ष 10 में कोई भी भारतीय बल्लेबाज़ नहीं है।
5. साल के दूसरे ग्रैंड स्लेम फ्रेंच ओपन के पहले दिन पुरुष वर्ग में निक किग्रियोस ने मार्को को 7-6, 6-4, 6-4 से हराया, वहीं महिला वर्ग में पेत्रा किवतोवा ने दानका को 6-2, 4-6, 7-5 से हराया।