नई दिल्ली, 23 मार्च, (विश्वास/वीएनआई)
1. टी-20 विश्वकप में आज भारत और बांग्लादेश के बीच मुक़ाबला बंगलुरु में शाम 7:30 बजे से खेला जायेगा। भारतीय टीम को सेमीफाइनल में बने रहने के लिए आज का मैच जीतना जरुरी है।
2. टी-20 विश्वकप में कल खेले गए मुकाबले में न्यूज़ीलैंड ने पाकिस्तान को 22 रन से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। इस हर के साथ पाकिस्तान की सेमीफाइनल राह मुश्किल हो गई है।
3. महिला टी-20 विश्वकप में कल खेले गए मुकाबले में भारतीय टीम को इंग्लैंड के हाथो 2 विकेट से हार का मुँह देखना पड़ा, इस हार के साथ भारतीय टीम सेमीफाइनल की रेस से बाहर हो गई है।
4. दुनिया के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट ने कहा है कि आगामी रियो ओलिंपिक उनका आखिरी ओलिंपिक होगा।