पणजी, 9 अगस्त (वीएनआई)| कांग्रेस की गोवा इकाई के अध्यक्ष शांताराम नाईक ने आज कहा कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के राजनीतिक सचिव एवं गुजरात के दिग्गज नेता अहमद पटेल की राज्यसभा चुनाव में जीत से पार्टी में नई ऊर्जा का संचार हुआ है। पटेल मंगलवार को हुए चुनाव में देर रात तक चले राजनीतिक उठापटक के बीच बड़ी मुश्किल से पांचवीं बार राज्यसभा सदस्यता हासिल करने में सफल रहे।
नाईक ने पणजी में कांग्रेस मुख्यालय पर पत्रकारों से कहा, अहमद पटेल की जीत ऐतिहासिक है। नाईक ने कहा, उन्हें बीते कई दिनों से भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के हथकंडों और तिकड़मों का सामना करना पड़ रहा था। इन सबके बावजूद मंगलवार आधी रात चुनाव परिणाम घोषित किए गए और पटेल को जीत मिली। हम बेहद खुश हैं। उन्होंने यह जीत हासिल कर पार्टी में नए जीवन का संचार किया है। नाईक ने यह भी कहा कि भाजपा को अग्रेजों के खिलाफ आजादी की लड़ाई का श्रेय लेने का कोई अधिकार नहीं है, क्योंकि आजादी से पहले उनके विचारक ब्रिटिश सरकार से मिले हुए थे।
नाईक ने कहा, भाजपा के पूर्ववर्ती, जिनमें आरएसएस और अन्य ताकतें शामिल हैं, चाहते थे कि ब्रिटिश यहीं रहें। उन्होंने भारत की स्वतंत्रता को रोकने के लिए ब्रिटिशों से सांठगांठ कर रखी थी। व्यावहारिक तौर पर उन्हें स्वतंत्रता संग्राम पर बोलने का कोई हक नहीं है। नाईक ने केंद्र और राज्य में भाजपा के शीर्ष नेताओं पर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं का नाम इतिहास से खत्म करने की साजिश करने का आरोप लगाया। नाईक ने कहा, वे महात्मा गांधी, जवाहरलाल नेहरू और इंदिरा गांधी सहित कांग्रेस के दूसरे दिग्गज नेताओं का नाम इतिहास की किताब से खत्म कर देना चाहते हैं..वे नए सिरे से इतिहास लिखना चाहते हैं।
No comments found. Be a first comment here!