नई दिल्ली, 23 जून, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच कल खेले आखिरी टी-20 मुक़ाबले में भारत ने 3 रन से जीत दर्ज़ कर तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती। भारत ने इससे पहले एकदिवसीय सीरीज भी 3-0 से जीती थी।
2. टी-20 सीरीज के आखिरी मुक़ाबले में शानदार प्रदर्शन करने वाले केदार जाधव को मैन ऑफ़ द मैच चुना गया, जबकि सीरीज में शानदार प्रदर्शन करने वाले बरिंदर सरन को मैन ऑफ़ द सीरीज चुना गया।
3. पूर्व महिला ओलम्पिक खिलाड़ी अंजू बॉबी जॉर्ज ने केरल के खेल मंत्री ई. पी. जयाराजन और उनके पार्टी सहयोगियों के साथ विवाद के चलते केरल खेल परिषद के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है।
4. वर्ल्ड ओलिंपिक क्वालीफाइंग टूर्नामेंट में भारतीय मुक्केबाज़ विकास कृष्ण क्वार्टरफाइनल में जगह पाने वाले तीसरे भारतीय बन गए है, माना जा रहा है ओलिंपिक के लिए चार मुक्केबाज़ों के पास मौका बन सकता है।
5. यूरो कप 2016 के ग्रुप-डी के मैच में क्रोएशिया ने स्पेन को 2-1 से मात देकर ग्रुप में शीर्ष स्थान हासिल किया।