नई दिल्ली, 22 नवम्बर, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और इंग्लैंड के बीच कल खेले गए दूसरे टेस्ट के पांचवे दिन भारत ने 246 रनों से जीत दर्ज कर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त हासिल की।
2. ज़िम्बाब्वे में खेली जा रही त्रिकोणीय सीरीज में कल ज़िम्बाब्वे और श्रीलंका के बीच खेला गया एकदिवसीय मुक़ाबला बारिश के कारण रदद् घोषित हो गया।
3. रणजी ट्रॉफी में खेले जा रहे सातवे दौरे के मुक़ाबले में कल दिल्ली ने पहले दिन राजस्थान की पारी 238 पर समेत दी, जवाब में दिल्ली दिन का खेल खत्म होने तक 37/0 रन बना लिए थे।
4. एटीपी वल्र्ड टूर फाइनल्स के फाइनल में ब्रिटेन के एंडी मरे ने सर्बिया के नोवाक जोकोविक को 6-3,6-4 से मात देकर ख़िताब जीता।