मंदसौर, 9 जून (वीएनआई)| पिछले कई दिनों से मध्य प्रदेश में जारी किसान आंदोलन के दौरान मंदसौर में मंगलवार को पुलिस की गोलीबारी में पांच किसानों की मौत के बाद भड़की हिंसा के मद्देनजर लगाए गए कर्फ्यू में आज आठ घंटे की ढील दी गई है। आज सुबह 10 से शाम छह बजे तक के लिए कर्फ्यू में ढील दी गई है।
जिलाधिकारी ओ.पी श्रीवास्तव ने बताया, कर्फ्यू में आठ घंटे की ढील दी गई है लेकिन इस दौरान किसी को भी प्रदर्शन करने या सभी करने की छूट नहीं होगी। गुरुवार को भी कर्फ्यू में शाम को दो घंटे की ढील दी गई थी। ज्ञात हो कि मंगलवार को पुलिस की गोलीबारी के बाद भड़की हिंसा पर काबू पाने के लिए मंदसौर व पिपलिया मंडी में कर्फ्यू लगाया गया था। दोनों ही स्थानों पर सामान्य होते हालातों को देखते हुए प्रशासन ने कर्फ्यू में ढील दी है।
मंदसौर और पिपलिया मंडी क्षेत्र में पुलिसबल, रेपिड एक्शन फोर्स, केंद्रीय सुरक्षाबल की तैनाती है, कर्फ्यू में ढील के दौरान उनकी गश्ती जारी रहेगी। ज्ञात हो कि राज्य में कर्जमाफी, फसल के उचित दाम सहित अन्य मांगों को लेकर विभिन्न किसान संगठनों के आह्वान पर एक जून से दस दिवसीय आंदोलन चल रहा है। शुक्रवार को किसान आंदोलन का नौंवा दिन है।