मुंबई, 29 सितंबर (वीएनआई)| देश के शेयर बाजार आज सपाट बंद हुए। कारोबार के आखिर के घंटों में बिकवाली हावी होने से बाजार ने सारी बढ़त गवां दी। कारोबार के अंत में प्रमुख सूचकांक सेंसेक्स 1.24 अंकों की बढ़त के साथ 31,283.72 पर और निफ्टी 19.65 अंकों की बढ़त के साथ 9,788.60 पर बंद हुए।
बंबई स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का संवेदी सूचकांक सेंसेक्स सुबह 84.77 अंकों की तेजी के साथ 31,367.25 पर खुला। दिनभर के कारोबार में सेंसेक्स ने 31,523.87 के ऊपरी और 31,243.71 के निचले स्तर को छुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का संवेदी सूचकांक निफ्टी 45.35 अंकों की तेजी के साथ 9,814.30 पर खुला। दिनभर के कारोबार में निफ्टी ने 9,854.00 के ऊपरी और 9,775.35 के निचले स्तर को छुआ।
No comments found. Be a first comment here!