नई दिल्ली, 20 अक्टूबर, (वीएनआई)
1. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ अंतिम दो एकदिवसीय और पहले दो टेस्ट के लिए कल भारतीय टीम का चयन किया गया, एकदिवसीय टीम में उमेश यादव की जगह एस अरविन्द को टीम में शामिल किया गया है, जबकि टेस्ट टीम में हरभजन की जगह रविन्द्र जडेजा की टीम में वापसी हुई है।
2. भारतीय चयनकर्ताओं ने दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ 30 और 31 अक्टूबर को खेले जाने वाले अभ्यास मैच के लिए बोर्ड प्रेजिडेंट XI का भी चयन किया है, चेतेस्वर पुजारा की अगुवाई वाली टीम में नाथू भरत सिंह के रूप में नए चेहरे को मौका दिया गया है।
3. दक्षिण अफ्रीका के तेज़ गेंदबाज मॉर्ने मोर्कल चोट की वजह से भारत के खिलाफ चौथा एकदिवसीय मैच नहीं खेलेंगे, जबकि जेपी डुमिनी चोट की वजह से बाकी बचे दो मैचों के लिए टीम से बाहर हो गए है।
4. वेस्टइंडीज के ऑलराउंडर मार्लेन सैमुअल्स के गेंदबाज़ी एक्शन की शिकायत आईसीसी से की गई है, श्रीलंका के खिलाफ खेले गए पहले टेस्ट के दौरान उनका गेंदबाज़ी एक्शन संदिग्ध पाया गया था।
5. भारतीय हॉकी टीम के मिडफील्डर गुरबाज सिंह पर लगे बैन के खिलाफ पंजाब- हरियाणा हाई कोर्ट ने क्लीन चिट देते हुए बैन पर रोक लगा दी है।
6. आज से शुरू हो रहे फ्रेंच ओपन में भारतीय बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल और पीवी सिंधु की निगाहे ख़िताब पर रहेगी, जबकि श्रीकांत के साथ-साथ भारतीय महिला जोड़ी ज्वाला गुट्टा और अश्वनी पोन्नपा भी टूर्नामेंट में चुनौती पेश करेंगी।