नई दिल्ली, 08 फरवरी, (वीएनआई) कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि दो महीने में प्रियंका गांधी और ज्योतिरादित्य सिंधिया से चमत्कार की उम्मीद नहीं करते हैं।
राहुल गांघी ने कहा कि प्रियंका और ज्योतिरादित्य को आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर कोई दबाव महसूस नहीं करना चाहिए। उन्होंने दोनों से उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए पार्टी का आधार मजबूत करने की दिशा में काम करने की बात कही है। राहुल गांधी ने बताया कि मीटिंग में चुनावी रणनीति, गठबंधन और उम्मीदवारों को लेकर बात हुई। सभी राज्यों के चुनाव प्रभारियों और महासचिवों ने अपने-अपने विचारों को पार्टी की बैठक में रखा। सभी को निर्देश दिया गया है कि उम्मीदवारों का चयन फरवरी के आखिर तक फाइनल कर लिया जाए।
No comments found. Be a first comment here!