नई दिल्ली, 19 दिसंबर, (वीएनआई)
1. अगले महीने से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया दौरे के लिए एकदिवसीय और टी-20 मैचों के लिए भारतीय क्रिकेट टीम का चयन मुख्य चयनकर्ता संदीप पाटिल की अगुवाई में आज दिल्ली में किया जायेगा, भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया दौरे पर 12 से 23 जनवरी तक पांच एकदिवसीय और 26 से 31 जनवरी तक तीन टी-20 मैच खेलेगी।
2. विजय हज़ारे ट्रॉफी में कल खेले गए मुकाबले में दिल्ली ने उन्मुक्त चंद के शतक (118) की बदौलत आंध्र को हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई, जबकि पंजाब ने युवराज सिंह के शानदार (98) रन की बदौलत सर्विसेज़ को ३ विकेट से हराया। एक अन्य मुकाबले में मुंबई ने हैदराबाद को 7 विकेट से हराया, लेकिन वह क्वार्टरफाइनल में जगह नहीं बना पाई।
3. न्यूज़ीलैंड और श्रीलंका के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के पहले दिन श्रीलंका ने दिन का खेल खत्म होने तक 264/7 रन बनाये, श्रीलंका के लिए कप्तान मेथुज (63) और श्रीवर्धना (62) ने अर्धशतक लगाया।
4. प्रो रेसलिंग लीग में कल खेले गए मुकाबले में पंजाब ने दिल्ली को 4-3 से हराया।
5. भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल के जीवन पर जल्द ही एक फिल्म बनने वाली है, जिसको जाने माने फिल्म राइटर और तारे जमीं के निर्देशक अमोल गुप्ते बना रहे है।