नई दिल्ली, 18 सितम्बर, (वीएनआई)
1. भारत ए और बांग्लादेश ए के बीच आज दूसरा एकदिवसीय मैच बेंगलुरु में खेल जायेगा, भारतीय ए टीम पहला मैच जीतने के बाद सीरीज जीत के इरादे से मैदान में उतरेगी।
2. बीसीसीआई के अधिकारी राजीव शुक्ला ने कहा की रवि शास्त्री का कार्यकाल उनके अच्छे काम और खिलाड़ियों से बेहतर तालमेल की वजह से बढ़ाया गया है।
3. हॉकी इंडिया लीग के चौथे सत्र के लिए खिलाड़ियों की नीलामी में जर्मनी के मोरित्ज सबसे महंगे 1.05 लाख डॉलर में बिके, जिन्हे कलिंगा लांसर्स ने ख़रीदा। वंही भारतीय खिलाड़ियों में आकाशदीप को यूपी विजाडर्स ने 84 हजार डॉलर में सबसे महंगे दाम में ख़रीदा। जबकि कप्तान सरदार सिंह इस बार पिछली बार से कम दाम 58 हजार डॉलर में बिके।
4. कोरिया ओपन सुपर सीरीज में भारतीय बैडमिंटन स्टार अजय जयराम ने विसेंट को 17-21, 21-15, 21-15 से हराकर क्वार्टर फाइनल में पहुंचे। जबकि महिला वर्ग में भारत की एकमात्र उम्मीद पीवी सिंधू जापान की सायका तकाहसी 16-21, 13-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई है।
5. डेविस कप के वर्ल्ड ग्रुप प्लेऑफ में आज भारतीय टीम और चेक रिपब्लिक के बीच भिड़ंत दिल्ली में होगी। भारत की तरफ से आज युकी भामरी और सोमदेव वर्मन मैदान में उतरेंगे।