न्यूयॉर्क, 26 सितम्बर, (वीएनआई) प्रधानमंत्री मोदी के साथ अमेरिकी दौरे पर गए विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा है कि पांच अगस्त से पहले जम्मू कश्मीर बहुत बुरी स्थिति में था।
विदेश मंत्री ने अपने अमेरिकी दौरे पर वह यूनाइटेड नेशंस जनरल एसेंबली में एक चर्चा में हिस्सा लेते हुए कहा कि राज्य में कई प्रतिबंधों को खत्म कर दिया गया है। लैंडलाइन्स और कुछ जगहों पर मोबाइल टावर्स काम कर रहे हैं और आर्थिक गतिविधियां बहाल हो गई हैं। उन्होंने आगे कहा प्रतिबंधों को इसलिए लागू करना पड़ा था ताकि जिंदगियों को बचाया जा सके।
जयशंकर ने आगे कहा, पिछले 30 सालों में 42,000 से ज्यादा लोग मारे गए हैं। आम लोगों के बीच डर और भय उस स्तर तक पहुंच गया था जहां पर पुलिस ऑफिसर्स की श्रीनगर की सड़कों पर मॉब लिंचिंग हो रही थी। जर्नलिस्ट्स जिन्होंने अलगाववाद के खिलाफ लिखा उनकी हत्या हो गई। मिलिट्री जवान जो ईद की छुट्टी पर घर लौट रहे थे उनका अपहरण करके हत्या कर दी गई। गौरतलब है केंद्र सरकार ने पांच अगस्त को राज्य से आर्टिकल 370 को हटाने और इसे मिले विशेष दर्जे को खत्म करने का फैसला किया था।
No comments found. Be a first comment here!