नई दिल्ली, 09 जुलाई, (वीएनआई) देश में कोरोना वायरस के लगातार बढ़ते मामलो के बीच आईसीएमआर ने बताया है कि देश में टेस्ट की संख्या लगातार बढ़ाई गई है। हर रोज औसतन 2.6 लाख नमूनों की जांच हो रही है।
स्वास्थ्य मंत्रालय की प्रेस वार्ता में आज आईसीएमआर की वरिष्ठ वैज्ञानिक निवेदिता गुप्ता ने कहा कि एंटीजन टेस्टिंग के इस्तेमाल से हम इसमें और बढ़ोतरी होने की उम्मीद कर रहे हैं। देश में रोजाना 2.6 लाख नमूनों की जांच हर रोज हो रही है।
वहीं मंत्रालय केओएसडी राजेश भूषण ने बताया है कि हम दुनिया के दूसरे सबसे अधिक आबादी वाले देश हैं. 1.3 बिलियन लोगों की आबादी के बावजूद, भारत अपेक्षाकृत अच्छी तरह से कोविड19 का प्रबंधन करने में सक्षम रहा है। प्रति दस लाख जनसंख्या के मामलों को देखें तो यह अभी भी दुनिया में सबसे कम है। आज हमारे यहां प्रति 10 लाख की आबादी पर कोरोना संक्रमण के 538 मामले हैं।
No comments found. Be a first comment here!