नई दिल्ली, 18 नवंबर, (वीएनआई)
1. भारत और दक्षिण के बीच खेले जा रहे दूसरे टेस्ट के चौथे दिन भी बारिश की वजह से खेल को रद्द घोषित कर दिया गया, इससे पहले भारत ने दक्षिण अफ्रीका की पहली पारी 214 रन के जवाब में 80/0 रन बना लिए थे।
2. ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले गए दूसरे टेस्ट के पांचवे दिन ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी 385/7 रन पर घोषित कर न्यूज़ीलैंड को 321 का लक्ष्य दिया, जवाब में न्यूज़ीलैंड ने 104/2 रन बनाकर मैच को ड्रा करा दिया।
3. ऑस्ट्रेलिया के तेज गेंदबाज मिचेल जॉनसन ने न्यूज़ीलैंड के खिलाफ खेले गए दूसरे टेस्ट के बाद अंतराष्ट्रीय क्रिकेट को अलविदा कहा, जॉनसन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए 73 टेस्ट में 313 विकेट लिए और 153 एकदिवसीय मैच में 239 विकेट लिए, जबकि 30 टी-20 मैच में 38 विकेट हासिल किये।
4. मिचेल जॉनसन के सन्यास पर सचिन, माइकल क्लार्क , एबी डिविलियर्स से लेकर क्रिकेट के तमाम दिग्गजों और प्रशंसकों ने ट्वीट के माध्यम से अपना शुभकामना सन्देश दिया।
5. एटीपी वर्ल्ड टूर फाइनल्स टूर्नामेंट में स्विट्जरलैंड के रोजर्स फेडरर ने जोकोविक को 7-5, 6-2 से मात देकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया। वंही पुरुष युगल वर्ग के मुकाबले में भारत के रोहन बोपन्ना और रोमानिया के फ्लोरीन मेर्गिया की जोड़ी ने ब्रिटेन के जेमी मरे और आस्ट्रेलिया के जॉन पीयर्स की जोड़ी को 6-3, 7-6(5) से हराया।
6. जूनियर पुरुष एशिया हॉकी कप टूर्नामेंट में भारतीय टीम ने अपने आखिरी लीग मैच में चीन को 4-1 से हराकर क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।
7. इंडियन सुपरलीग के दूसरे सत्र में कल खेले गए मुकाबले में एफसी गोवा ने मुंबई सिटी को 7-0 से करारी मात दी।