हैदराबाद, 16 मई, (वीएनआई) आईपीएल 8 में शुक्रवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में खेले जा रहे टूर्नामेंट के 52 वें मुक़ाबले मे सनराइजर्स हैदराबाद ने ऑनरीकेज (57) और डेविड वार्नर (52) की शतकीय साझेदारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को बारिश से प्रभावित 11-11 ओवर के मैच में जीत के लिए 136 रन का लक्ष्य दिया।
इससे पहले सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान वार्नर ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाज़ी करने का निर्णय लिया। इससे पूर्व, वर्षा से कारण मैच का ढाई घंटे से भी ज्यादा का समय बर्बाद और आखिरकार इसे घटाकर 11-11 ओवरों का कर दिया गया।
सनराइजर्स हैदराबाद टीम की शुरुआत हालांकि अच्छी नहीं रही। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन 8 रन बनाकर तीसरे ओवर में डेविड वीज का शिकार हुए। इसके बाद वार्नर और हेनरिक्स ने मैदान के चारो और चौकों-छक्कों की बरसात करते हुए टीम को 100 रनों के पार ले गए।
हेनरिक्स को अपनी पारी के दौरान दो जीवनदान मिले और उन्होंने 22 गेंदों की अपनी आतिशी पारी में पांच चौके और चार छक्के लगाए। वार्नर ने 32 गेंदों में पांच चौके और एक छक्का लगाया। ऑनरीकेज और डेविड वार्नर ने दूसरे विकेट के लिए 43 गेंदों में 103 रनों की साझेदारी की। इयान मोर्गन 11 रन बनाकर पवेलियन लौटे। सनराइजर्स की ओर से डेविड वीज ने दो जबकि मिशेल स्टार्क ने एक सफलता हासिल की।