नई दिल्ली, 27 नवंबर, (वीएनआई) सर्वोच्च न्यायलय ने बिहार में महिला शेल्टर होम में लड़कियों के साथ यौन शोषण मामले में नीतीश सरकार को फटकार लगाई है।
सर्वोच्च न्यायलय ने कहा कि जिस तरह का रवैया बिहार सरकार ने इस मामले में अपनाया है वह शर्मनाक और अमानवीय है, सर्वोच्च न्यायलय की जस्टिस बी लोकुर की अध्यक्षता वाली बेंच ने इस मामले में नीतीश सरकार की आलोचना करते हुए कहा कि बिहार सरकार ने इस मामले में बेहद ही कमजोर एफआईआर दर्ज की है।
न्यायलय ने बिहार सरकार के रुख को अमानवीय और शर्मनाक करार दिया है। जिस तरह से बिहार सरकार ने इस मामले में सख्त रुख नहीं दिखाया और एफआईआर में बेहद ही कमजोर धाराएं लगाई गई हैं वह शर्मनाक है। न्यायलय ने कहा कि आखिर इस मामले में सरकार की ओर से एफआईआर में आईपीसी की धारा 377 को शामिल नहीं किया गया।
No comments found. Be a first comment here!