नई दिल्ली, 18 मार्च, (वीएनआई)
1. टी-20 विश्वकप में कल खेले गए मुकाबले में श्रीलंका ने दिलशान के शानदार (83) रन की बदौलत अफगानिस्तान को 6 विकेट से हराया, वंही महिला वर्ग में इंग्लैंड ने बांग्लादेश को 6 विकेट से हराया।
2. टी-20 विश्वकप में आज पुरुष वर्ग में दिन का पहला मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया और न्यूज़ीलैंड के बीच दोपहर 3 बजे धर्मशाला में खेला जायेगा, जबकि दिन का दूसरा मुक़ाबला इंग्लैंड और दक्षिण अफ्रीका के बीच शाम 7:30 बजे से मुंबई में खेला जायेगा।
3. महिला टी-20 विश्वकप में आज दिन का पहला मुक़ाबला आयरलैंड और इंग्लैंड के बीच दोपहर 3:30 बजे से खेला जायेगा, वंही दिन का दूसरा मुक़ाबला ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच शाम 7:30 बजे से खेला जायेगा।
4. पूर्व भारतीय कप्तान सुनील गावस्कर ने 19 मार्च को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मुकाबले से पहले कहा कि पाकिस्तान का पलड़ा भारत पर भारी है। साथ ही उन्होंने कहा कि भारत अपना पहला मैच हार चुका है जबकि पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में बांग्लादेश पर बड़ी जीत दर्ज़ की।
5. भारत की बैडमिंटन स्टार साइना नेहवाल ऑल इंग्लैंड चैंपियनशिप में हारने के बाद ताजा जारी रैंकिंग के अनुसार तीन स्थान के नुकसान के साथ छठे स्थान पर खिसक गई है।