इस्लामाबाद 13 दिसंबर (वीएनआई)पाकिस्तान के क़बायली इलाक़े कुर्रम एजेंसी में एक भीड़ वाले बाज़ार में हुए धमाके में 24 लोग मारे गए हैं. वहीं, 50 से ज्यादा जख्मी हो गए। नॉर्थ-वेस्ट पाकिस्तान के पाराचिनार में रविवार एक कपड़ा मार्केट को टाइम बम के जरिए निशाना बनाया गया। ब्लास्ट के वक्त लोग सेकंड हैंड ठंड के कपड़े खरीद रहे थे। अभी तक किसी भी आतंकी संगठन ने हमले की जिम्मेदारी नहीं ली है।
पाराचिनार अफ़ग़ान सीमा के क़रीब है और वहां रहने वाले ज़्यादातर शिया हैं. लेकिन इसके आसपास के ग्रामीण इलाकों में अलग अलग समुदायों के लोग रहते हैं और वहां शिया और सुन्नी समुदाय के बीच शांति क़ायम करने की कोशिशें आम तौर पर नाकाम साबित हुई हैं.
कुर्रम उत्तरी वज़ीरिस्तान के क़रीब है, जहां डेढ़ साल से तालिबान चरमपंथियों के ख़िलाफ़ पाकिस्तान सेना का अभियान जारी है.
इस अभियान के चलते पाकिस्तान में हिंसक वारदातों में कुछ कमी आई है.