हैदराबाद, 23 जुलाई, (वीएनआई) तेलंगाना के मुख्यमंत्री के चंद्रशेखर राव ने अपने पैतृक गांव चिंतामडाका के सभी परिवारों को 10-10 लाख रुपये देने की घोषणा की है।
चंद्रशेखर राव ने बीते सोमवार को एक घोषणा में कहा कि गांव में रहने वाले सभी परिवारों को 10-10 लाख रुपये दिए जाएंगे। केसीआर ने साफ किया कि इस पैसे ग्रामीण कुछ भी खरीद सकते हैं। उन्होंने कहा, मैं इसी गांव में जन्मा हूं। ऐसे में इस गांव के सभी 2000 परिवारों को मैं इस योजना के तहत लाभान्वित करना चाहता हूं।
No comments found. Be a first comment here!