न्यूयॉर्क, 09 जुलाई, (वीएनआई) यूनाइटेड नेशंस की पिछले वर्ष जम्मू कश्मीर पर आई उस रिपोर्ट को भारत ने खारिज कर दिया है जिसमें मानवाधिकार हनन की बात कही गई थी।
भारत ने बीते सोमवार को यूएन में इस रिपोर्ट का कड़ा विरोध किया। भारत ने इसे बॉर्डर पर मौजूद हालातों को लेकर 'पहले की तरह झूठ और एक खास मानसिकता से प्रेरित' बताया। गौरतलब है पिछले वर्ष जून में भी यूएन की रिपोर्ट आई थी। इस रिपोर्ट को ऑफिस ऑफ द हाई कमिशन फॉर ह्यूमन राइट्स की तरफ से रिलीज किया गया था। वहीं रिपोर्ट के बाद हाल ही में एक और रिपोर्ट आई है जो पहले की रिपोर्ट का अगला हिस्सा है। इस नई रिपोर्ट में मई 2018 से अप्रैल 2019 के दौरान घाटी के हालातों का ब्यौरा है। इस रिपोर्ट में ' भारत प्राधिकृत कश्मीर में गंभीर मानवाधिकार हनन,' की बात कही गई है। रिपोर्ट में पीओके में भी मानवाधिकारों के उल्लंघन का जिक्र है।
No comments found. Be a first comment here!