नई दिल्ली, 13 सितम्बर, (विश्वास/वीएनआई)
1. न्यूज़ीलैंड के खिलाफ घरेलु सीरीज के लिए कल 15 सदस्य भारतीय टेस्ट टीम का ऐलान किया गया, वेस्टइंडीज दौरे पर गई भारतीय टीम को बरकरार रखा गया। स्टुअर्ट बिन्नी और शार्दुल ठाकुर को टीम में जगह नहीं दी गई।
2. दिलीप ट्रॉफी फाइनल के तीसरे दिन इंडिया रेड की पहली पारी 356 रन पर सिमटी, जवाब में दिन का खेल ख़त्म होने तक इंडिया ब्लू ने दूसरी पारी में बिना किसी नुकसान के एक रन बना लिया था। इंडिया ब्लू के लिए रविंदर जडेजा ने 5/95 विकेट लिए।
3. आगामी बांग्लादेश दौरे के लिए इंग्लैंड के सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मॉर्गन और सलामी बल्लेबाज़ एलेक्स हेल्स सुरक्षा कारणों के चलते बांग्लादेश नहीं जायेंगे।
4. रियो पैरालम्पिक में भारत की दीपा मलिक गोलाफेंक एफ53 स्पर्धा में रजत पदक जीतकर इतिहास रचा।
5. एटीपी की ताज़ा जारी रैंकिंग में भारत के टेनिस खिलाड़ी साकेत मायनेनी अपनी करियर बेस्ट रैंकिंग 137 वें स्थान पर पहुँच गए है, जबकि महिला रैंकिंग में सानिया मिर्ज़ा अभी भी युगल रैंकिंग में शीर्ष स्थान पर बरकार है।