काबुल, 22 जनवरी (वीएनआई)| अफगानिस्तान की राजधानी काबुल के इंटरकॉन्टिनेंटल होटल में हुए घातक हमले में मृतकों की संख्या बढ़कर 18 हो गई है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता ने बताया कि 18 मृतकों में से 14 विदेशी नागरिक हैं।
अफगान सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ के दौरान पांच हमलावरों की भी मौत हो गई। इससे पहले आतंकवादियों ने शनिवार रात को होटल पर हमला करने के बाद लोगों को बंधक बनाकर रखा लेकिन 12 घंटे की इस मशक्कत के बाद सुरक्षाबलों ने होटल को कब्जे में ले लिया है। गृह मंत्रालय के प्रवक्ता नजीब दानिश ने स्थानीय टोलो न्यूज टीवी को बताया कि मरने वालों में चार अफगानिस्तान के और 14 विदेशी नागरिक हैं। एक स्थानीय विमानन कंपनी कैम एयर ने कहा कि इस होटल हमले में उनके 11 कर्मचारी मारे गए। इस हमले की जिम्मेदारी तालिबान ने ली है। तालिबान के छह आत्मघाती हमलावर शनिवार रात को छह मंजिली होटल में घुसे गए थे। इस हमले में कुल 12 लोग घायल हुए हैं। आतंकवादी संगठन तालिबान ने हमले की जिम्मेदारी ली है।
No comments found. Be a first comment here!