नई दिल्ली, 23 जनवरी, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और इंग्लैंड के बीच कल खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में भारत को 5 रन से मिली हार, लेकिन भारत ने तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती। भारत के केदार जाधव को सीरीज में शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ़ द सीरीज जीती।
2. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल खेले गए चौथे एकदिवसीय मैच में ऑस्ट्रेलिया ने 86 रन से जीत हासिल कर पांच मैचों की सीरीज में 3-1 से कब्ज़ा किया।
3. बंगालदेश और न्यूज़ीलैंड के बीच खेला जा रहा दूसरा टेस्ट बारिश के वजह से तीसरे दिन बाधित रहा, न्यूज़ीलैंड पहली पारी में 260/7 रन बनाकर खेल रहा है।
4. ईरानी ट्रॉफी में खेल जा रहे मुक़ाबले में गुजरात ने तीसरे दिन अपनी दूसरी पारी में 227/8 रन बनाकर शेष भारत पर 359 रन की बढत बना ली है।
5. मलेशिया मास्टर्स में भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी साइना नेहवाल ने फाइनल में थाईलैंड की चोचूवोंग को 22-20, 22-20 से मात देकर इस साल के पहले ख़िताब और अपने करियर के 23वें ख़िताब पर कब्ज़ा किया।
6. ऑस्ट्रेलिया ओपन के मिश्रित युगल में भारत के लिएंडर पेस ने अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ आस्ट्रेलिया की डेस्टानी आइवा और मार्क पोल्मांस की जोड़ी को 6-4, 6-3 से मात दी। वहीं महिला युगल में भारत की सानिया और बारबोरा स्ट्रेकोवा की जोड़ी को जापान की एरी होजुमी और मियु काटो की जोड़ी ने 6-3, 2-6, 6-2 से मात देकर टूर्नामेंट से बाहर कर दिया।
7. ऑस्ट्रेलिया ओपन के महिला वर्ग में अमेरिका की वीनस विलियम्स ने जर्मनी की मोना बार्थेल को 6-3, 7-5 से मात देकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। वहीं पुरुष वर्ग में एंडी मरे को जर्मनी के टेनिस खिलाड़ी जनेरेव ने 7-5, 5-7, 6-2, 6-4 से मात देकर टूर्नामेंट का बड़ा उलटफेर किया।