नई दिल्ली, 13 जुलाई (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत के खिलाफ चार टेस्ट मैचों की सीरीज लिए कल वेस्टइंडीज की 12 सदस्य टीम की घोषणा की गई, टीम में अनुभवी विकेटकीपर दिनेश रामदीन को जगह नहीं दी गई है, वहीं टीम की कमान जेसन होल्डर संभालेंगे।
2. वेस्टइंडीज के तेज गेंदबाज़ जेरोम टेलर ने भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज से पहले टेस्ट क्रिकेट से सन्यास की घोषणां की, टेलर ने वेस्टइंडीज के लिए 46 टेस्ट में 130 विकेट लिए। वह अब सिमित ओवर का क्रिकेट खेलेंगे।
3. आईसीसी की ताज़ा जारी टेस्ट रैंकिंग के अनुसार भारत की टीम दूसरे स्थान पर बरक़रार है, वहीं गेंदबाज़ी में भारत के आर आश्विन दूसरे स्थान पर है, वह शीर्ष पर चल रहे इंग्लैंड के जेम्स एंडरसन से 6 अंक पीछे है।
4. अगले महीने शुरू हो रहे रियो ओलिंपिक के लिए कल भारतीय पुरुष हॉकी टीम की घोषणा की गई, टीम की कमान गोलकीपर श्रीजेश को सौंपी गईं, जबकि पूर्व कप्तान सरदार सिंह भी टीम का हिस्सा है।
4. रियो के लिए चुनी गई महिला हॉकी टीम की कमान सुशीला चानू को सौंपी गई है, जबकि टीम की पूर्व कप्तान रितू रानी को टीम में जगह नहीं मिली।
5. दुनिया के सबसे तेज धावक उसेन बोल्ट रियो ओलिंपिक में अपनी राष्ट्रीय टीम जमैका का प्रतिनिधित्व करेंगे।
6. रियो ओलिंपिक में अनिबर्न लाहिड़ी, चौरसिया और अदिति गोल्फ में भारत की तरफ से चुनौती पेश करेंगे।