नई दिल्ली, 10 जून, (वीएनआई) उत्तर प्रदेश के इटावा में बलरई रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म पर खड़े कई यात्री राजधानी एक्सप्रेस की चपेट में आ गए। इस हादसे में चार लोगों की मौत हो गई है।
एक जानकारी के अनुसार, भीषण गर्मी से परेशान कुछ यात्री रुकी हुई अवध एक्सप्रेस से उतरकर रेलवे ट्रैक पर खड़े हुए थे कि तभी सामने से आई राजधानी एक्सप्रेस इन लोगों को कुचलते हुए निकल गई। ट्रेन की चपेट में आने से 4 यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे में करीब 12 लोगों के घायल होने की भी खबर है। घायलों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है। वहीं रेलवे सूत्रों के अनुसार इस हादसे में जीआरपी और आरपीएफ की बड़ी लापरवाही सामने आ रही है। हादसे के बाद रेलवे प्रशासन के अधिकारी और पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।
No comments found. Be a first comment here!