नई दिल्ली, 13 जुलाई, (वीएनआई)
1. भारत और ज़िम्बाब्वे के बीच कल खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में भारत ने 62 रन से हराकर तीन मैचों की सीरीज 2-0 से अपने नाम की। भारत की तरफ से रहाणे और मुरली विजय ने अर्धशतक लगाया, वंही भुवनेश्वर ने 4 विकेट हासिल किए।
2. बांग्लादेश और दक्षिण अफ्रीका के बीच कल खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में बांग्लादेश ने 7 विकेट से जीत हासिल कर तीन मैचों की सीरीज में 1-1 की बराबरी की। बांग्लादेश की तरफ से सौम्य सरकार ने 88 रन की पारी खेली।
3. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ दूसरे एशेज टेस्ट के इंग्लैंड की 13 सदस्य टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। दूसरा एशेज टेस्ट गुरुवार से लॉर्ड्स में खेला जायेगा।
4. आईसीसी की ताज़ा जारी बल्लेबाज़ों की टेस्ट रैंकिंग के अनुसार दक्षिण अफ्रीका के एबी डिविलियर्स ऑस्ट्रेलिया के स्टीवन स्मिथ को पछाड़ कर शीर्ष स्थान पर पहुँच गए है, जबकि तीसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका के हासिल आमला, चौथे पर इंग्लैंड के जॉय रुट, पांचवे और छठे पर श्रीलंका के कुमार संगकारा और एंजेलो मेथुय है, वंही भारत के विराट कोहली एक स्थान के फायदे के साथ 9 वे स्थान पर पहुँच गए है।
5. विंबलडन के पुरुष वर्ग में कल खेले गए फाइनल मुकाबले में सर्बिया के जोकोविच ने स्विट्ज़रलैंड के रॉजर फेडरर को 7-6, 6-7, 6-4, 6-3 से हराकर लगातार दूसरी बार और अपना ९ वां ग्रैंड सलेम जीता।
6. विंबलडन के मिश्रित युगल में भारत के लिएंडर पेस और उनकी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिश ने फाइनल में एलेक्जेंडर पेया और टिमिया बाबोस की जोड़ी को 6-1, 6-1 से हराकर ख़िताब जीता। पेस का यह 16 वां ग्रैंड स्लेम था।
7. विंबलडन के जूनियर बॉयज युगल के फाइनल मुकाबले में भारत के सुमित नरवाल और वियतनाम के नेम होआंग की जोड़ी ने अमेरिका के रिली और जापान के अकीरा की जोड़ी को 7-6, 6-4 से हराकर ख़िताब जीता।
8. भारत के सतनाम ने अमेरिका की नेशनल बास्केट लीग में डलास मेवरिक्स की तरफ से खेलते हुए न्यू ओरलिएंस के खिलाफ अपना पदार्पण किया।