नई दिल्ली, 12 सितम्बर, (वीएनआई)
1. भारतीय टीम के बल्लेबाज़ अजिंक्य रहाणे ने कहा पूरी टीम एक दिशा में आगे बढ़ रही है जो कि अच्छा संकेत है। सभी का टीम की अगुवाई करने का तरीका अलग होता है और विराट टीम को अच्छी तरह से संभाल रहे है।
2. इंग्लैंड और ऑस्ट्रेलिया के बीच कल खेले गए चौथे एकदिवसीय मैच में इंग्लैंड ने तीन विकेट से जीत दर्ज़ कर पांच मैचों की सीरीज 2-2 से बराबर की।
3. ऑस्ट्रेलिया टीम के सलामी बल्लेबाज़ डेविड वार्नर अंगूठे में चोट की वजह से आगामी बांग्लादेश दौरे से बाहर हो गए है।
4. न्यूज़ीलैंड ने नवंबर से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ तीन टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए १५ सदस्य टीम की घोषणा की, टीम में कप्तान मैकुलम और टिम सउदी की वापसी हुई है, जबकि चोट के बाद टेलर, ट्रेंट बोल्ट और कोरी एंडरसन भी टीम में वापस लौटे है।
5. जापान ओपन सुपर सीरीज बैडमिंटन के पुरुष वर्ग में भारत के पी कश्यप चीनी ताइपे चाउ चेन से क्वार्टर फाइनल में 14-21, 18-21 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गए है, इसी के साथ जापान ओपन में भारत की चुनौती भी समाप्त हुई।
6. यूएस ओपन के महिला वर्ग में इटली की फ्लाविया पेनेटा ने रोमानिया की सिमोना हालेप को सेमीफाइनल में 6-1, 6-3 से हराकर पहली बार ग्रैंड स्लेम के फाइनल में जगह बनाई।