नई दिल्ली, 11 मई, (वीएनआई)
1. आईपीएल 8 में कल खेले गए दिन के पहले मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स ने मुंबई इंडियन को 39 रन से हराया, वंही दिन के दूसरे मुकाबले में चेन्नई सुपरकिंग ने राजस्थान रॉयल्स को 12 रन से हराकर प्लेऑफ में जगह पक्की की।
2. आईपीएल 8 में आज एकमात्र मुक़ाबला सनराइजर्स हैदराबाद और किंग्स इलेवन पंजाब के बीच रात 8 बजे से हैदराबाद में खेला जायेगा।
3. भारत और पाकिस्तान के बीच द्धिपक्षीय क्रिकेट सीरीज इस साल के अंत में दिसंबर में खेली जा सकती है, दोनों देशो के क्रिकेट अध्यक्षों एक मुलाकात कर इस पर अपनी सहमति जताई। सीरीज का आयोजन पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड यूएई में कर सकता है। इस सीरीज में तीन टेस्ट, पांच एकदिवसीय और दो टी-20 मैच खेले जा सकते ।
4. मेड्रिड ओपन के पुरुष युगल में भारत के रोहन बोपन्ना और उनके जोड़ीदार फ्लोरियन मार्जिया की जोड़ी ने नेनाद जिमोनजिच और मार्टिन मातकोस्की की जोड़ी को 6-2, 6-7, 11-9 से हराकर इस साल का पहला ख़िताब जीता।
5. जमैका इंटरनैशनल इंविटेशनल रेस में 100 मी की स्पर्धा में जमैका के असाफा पॉवेल ने 9.84 सेकण्ड में रेस पूरी कर रिकॉर्ड बनाया।