नई दिल्ली, 06 अक्टूबर, (वीएनआई) उत्तरप्रदेश के हाथरस में दलित लड़की के साथ हुई हैवानियत के मामले को लेकर सुप्रीम कोर्ट में एक याचिका दी गई है। जिसपर आज सुनवाई होनी है।
चीफ जस्टिस एस ए बोबड़े की अध्यक्षता वाली पीठ एक जनहित याचिका इस मामले में सुनवाई करेगी। जनहित याचिका में कहा गया है कि उत्तर प्रदेश में दलित लड़की की बेरहमी से हत्या हुई है। ऐसे में वहां पर इस केस की जांच निष्पक्ष होना मुश्किल है। जिस वजह से उसका ट्रायल दिल्ली ट्रांसफर कर दिया जाए। साथ ही केस की जांच सुप्रीम कोर्ट या हाईकोर्ट के रिटायर जज की देखरेख में सीबीआई या एसआईटी करे। वहीं आरोपियों के बचाव के लिए अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा ने वकील एपी सिंह को नियुक्त किया है।
गौरतलब है पीड़ित लड़की के परिजनों के अनुसार उनकी बेटी के साथ 14 सिंतबर को चार लोगों ने गैंगरेप किया। इसके बाद उसे बेरहमी से मारा गया। पिछले मंगलवार को दिल्ली में इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। इसके बाद बिना परिजनों की इजाजत के लड़की का अंतिम संस्कार रात को 3 बजे कर दिया गया।
No comments found. Be a first comment here!