नई दिल्ली, 10 अक्टूबर, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत और न्यूज़ीलैंड के बीच खेले जा रहे तीसरे टेस्ट के दूसरे दिन भारत ने अपनी पहली पारी 557/5 पर घोषित की, जवाब में दिन का खेल ख़त्म होने तक न्यूज़ीलैंड ने 28/0 रन बना लिए थे।
2. बांग्लादेश और इंग्लैंड के बीच खेले गए दूसरे एकदिवसीय मैच में बांग्लादेश ने 34 रन से जीत दर्ज की।
3. दक्षिण अफ्रीका और ऑस्टेलिया के बीच खेले गए चौथे एकदिवसीय मैच में दक्षिण अफ्रीका ने 6 विकेट से ऑस्ट्रेलिया को हराया।
4. रणजी ट्रॉफी में खेले जा रहे मुक़ाबले में दिल्ली ने अपने पहले मुक़ाबले में असम पारी और 83 रन से हराकर पहली जीत दर्ज की।
5. चीन ओपन में ब्रिटेन के एंडी मरे ने बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव को 6-4, 7-6(7-2) से मात देकर पुरुष एकल का ख़िताब जीता, वहीं महिला वर्ग में पोलैंड की एग्निएस्का रादवांस्का ने ब्रिटेन की ही योहान्ना कोंटा को 6-4, 6-2 से मात देते हुए खिताबी जीत हासिल की।
6. कबड्डी विश्व कप में कल खेले गए मुक़ाबले में जापान ने अमेरिका को 45-19 से हराया।
7. इंडियन सुपरलीग के तीसरे संस्करण में केरला ब्लास्टर्स और दिल्ली डायनामोज के बीच कल खेला गया मुक़ाबला बिना किसी गोल के ड्रा रहा।