नई दिल्ली, 09 जनवरी, (वीएनआई)
1. बांग्लादेश दौरे के लिए भारतीय टेस्ट टीम विराट कोहली की अगुवाई में सोमवार को बांग्लादेश पहुंची, भारतीय टीम बांग्लादेश में एकमात्र टेस्ट और तीन एकदिवसीय मैच खेलेगी।
2. भारत के खिलाफ होने वाले एकमात्र टेस्ट में बांग्लादेश की तरफ से लिट्टन दास विकेटकीपर बल्लेबाज़ के रूप में खेलेंगे, लिट्टन कप्तान मुशफिकुर रहीम के स्थान पर विकेटकीपिंग करेंगे।
3. इंग्लैंड और न्यूज़ीलैंड के बीच पहला एकदिवसीय मैच आज बर्मिंघम में भारतीय समयनुसार शाम 6:30 बजे से खेला जायेगा।
4. फ्रेंच ओपन जितने वाले स्टानिस्लास वावंरिका ने कहा है कि मुझे पूरा भरोसा है कि जोकोविच एकदिन जरूर फ्रेंच ओपन का ख़िताब जीतेंगे।
5. एटीपी की ताज़ा जारी रैंकिंग के अनुसार पुरुषो में स्पेन के नौ बार के फ्रेंच ओपन विजेता राफेल नडाल तीन स्थान खिसककर 10 वे स्थान पर पहुँच गए है, जबकि फ्रेंच ओपन फाइनल हारने वाले नोवाक जोकोविच शीर्ष स्थान पर बने हुए है, वंही फ्रेंच ओपन का ख़िताब जितने वाले वावंरिका पांच स्थान कि छलांग लगाकर चौथे स्थान पर पहुँच गए है।
6. एटीपी की ताज़ा जारी महिला रैंकिंग में फ्रेंच ओपन का ख़िताब जितने वाली सेरेना विलियम शीर्ष स्थान पर बरक़रार है, जबकि फाइनल में हारने वाली लूसी साफारोवा 6 स्थान की छलांग लगाकर सातवें स्थान पर पहुँच गई है, वंही मरिया शारापोवा दो स्थान के नुकसान के साथ चौथे स्थान और पेट्रा क्वतोवा दूसरे स्थान पर है।
7. महिला युगल रैंकिंग में भारत की सानिया मिर्ज़ा पहले और उनकी स्विट्ज़रलैंड की जोड़ीदार मार्टिना हिंगिश दूसरे स्थान पर है।
8. विश्व रेसिंग चैंपियन लुईस हैमिलटन ने कनाडा ग्रां प्री जीतकर वर्ल्ड चैंपियनशिप में बढ़त प्राप्त की।