नई दिल्ली, 09 जुलाई, (वीएनआई)
1. भारतीय महिला क्रिकेट टीम और न्यूज़ीलैंड के बीच कल खेले गए पांचवे एकदिवसीय मैच में भारत ने 9 विकेट से जीत दर्ज़ करते हुए पांच मैचों की सीरीज 3-2 से जीती।
2. भारतीय टीम कल से ज़िम्बाब्वे के खिलाफ सीरीज का आगाज़ करेगी, भारत की नज़रे आईसीसी रैंकिंग में अपना दूसरा स्थान बरक़रार रखने की होगी , अगर भारतीय टीम सीरीज हारती है तो उसकी रैंकिंग गिर जाएगी।
3. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के पहले टेस्ट के पहले दिन इंग्लैंड ने 343/7 रन बना लिए थे, इंग्लैंड की तरफ से जॉय रुट ने 134 रन की शतकीय पारी खेली।
4. पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली इंडियन फुटबॉल के गिरते स्तर पर निराशा व्यक्त करते हुए कहा की एआईएफएफ को इस खेल को बढ़ावा देने के लिए बीसीसीआई से सीख लेनी चाहिए।
5. विंबलडन में कल खेले गए मुकाबले में पुरुष वर्ग में रोजर फेडरर ने गाइल्स सिमोन को 6-3, 7-5, 6-2 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, वंही एक दूसरे मुकाबले में एंडी मरे ने वासेक पोस्पिसिल को 6-4, 7-5, 6-4 से हराकर सेमीफिक्ंल में प्रवेश किया।
6. विम्बलडन महिला वर्ग में कल खेले गए मुकाबले में सेरेना विलियम्स ने विक्टोरिया को 3-6, 6-2, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया, वंही पुरुष युगल मुकाबले में बहरत के रोहन बोपन्ना और फ़्लोरिन मार्जिया की जोड़ी ने अमेरिकी जोड़ी माइक और बॉब ब्रायन की जोड़ी को 5-7, 6-4, 7-6, 7-6 से हराया।