नई दिल्ली, 09 दिसम्बर, (वीएनआई)
1. आईसीसी की ताज़ा जारी टेस्ट रैंकिंग में भारत के स्पिन ऑलराउंडर आर आश्विन ऑलराउंडर की सूचि में शीर्ष स्थान पर पहुँच गए है, जबकि गेंदबाज़ो की सूचि में वह दूसरे स्थान पर पहुंचे, वाही आखिरी टेस्ट में दो शतक लगाने वाले अजिंक्य रहाणे भी बल्लेबाज़ों की रैंकिंग में भारतीय बल्लेबाज़ों से आगे निकलकर 12 वे स्थान पर पहुँच गए है।
2. आईपीएल के अगले सत्र आईपीएल-9 के लिए दो नई टीमों राजकोट और पुणे को दो साल के लिए हुई नीलामी के जरिये शामिल किया गया, राजकोट की टीम को इंटेक्स मोबाइल ने ख़रीदा और पुणे को संजीव गोयनका की न्यू राइजिंग ने ख़रीदा।
3. पूर्व दक्षिण अफ़्रीकी कप्तान ग्रेम स्मिथ ने भारत के खिलाफ दक्षिण अफ्रीका के ख़राब प्रदर्शन को देखते हुए अंतराष्ट्रीय क्रिकेट में वापसी के संकेत दिए, फ़िलहाल स्मिथ अगले महीने दुबई में होने वाली मास्टर्स चैंपियंस लीग में हिस्सा ले रहे है।
4. वर्ल्ड बैडमिंटन फेडरेशन के पुरुष वर्ग में चीन के चेन लॉन्ग और महिला वर्ग में स्पेन की केरोलिना मारिन को प्लेयर ऑफ़ द ईयर का ख़िताब मिला है।