नई दिल्ली, 01 मार्च, (वीएनआई) केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज जानकारी देते हुए बताया कि छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर में कटौती का आदेश वापस ले लिया गया है। जिसके बाद अब लघु बचत योजनाओं पर पुरानी ब्याज दरें ही जारी रहेंगी।
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज सुबह ट्वीट कर लिखा, भारत सरकार की लघु बचत योजनाओं की ब्याज दरें पुरानी दरों पर बनी रहेंगी, जो वित्त वर्ष 2020-2021 की अंतिम तिमाही में मौजूद थीं। यानी मार्च 2021 की ब्याज दर ही आगे भी मिलेगी। पुराने आदेश वापस ले लिए जाएंगे।
गौरतलब है इससे पहले केंद्र सरकार ने बीते बुधवार को छोटी बचत योजनाओं पर ब्याज दर घटाने का फैसला लिया था। जिसके लिए वित्त मंत्रालय ने नोटिफिकेशन जारी कर बताया था कि छोटी योजनाओं पर ब्याज दर 1.10 फीसदी तक घटाई गई हैं। नई दरें एक अप्रैल 2021 से लागू हो जाएंगी।