नई दिल्ली, 08 अगस्त, (वीएनआई)
1. श्रीलंका दौरे पर भारतीय टीम और बोर्ड XI के बीच खेले जा रहे तीन दिवसीय अभ्यास मैच के दूसरे दिन इशांत शर्मा की शानदार गेंदबाज़ी की बदौलत बोर्ड XI की पारी 121 रन पर सिमट गई, दिन का खेल ख़त्म होने तक भारत ने दूसरी पारी में 112/3 रन बना लिए थे।
2. ए टीमों की त्रिकोणीय सीरीज में कल खेले गए मुकाबले में ऑस्ट्रेलिया ए ने भारत ए को 119 रन से हराया, ऑस्ट्रेलिया की तरफ से बर्न्स 154 और ख्वाजा 100 शानदार शतक बनाया।
3. ऑस्ट्रेलिया और इंग्लैंड के बीच खेली जा रही एशेज सीरीज के चौथे टेस्ट के दूसरे दिन इंग्लैंड ने अपनी पहली पारी 391/9 रन घोषित कर दी, जवाब में दिन का खेल ख़त्म होने तक ऑस्ट्रेलिया ने अपनी दूसरी पारी में 236/7 रन बना लिए थे। ऑस्ट्रेलिया अभी भी इंग्लैंड से 95 रन पीछे है।
4. न्यूज़ीलैंड और ज़िम्बाब्वे के बीच कल खेले गए तीसरे एकदिवसीय मैच में न्यूज़ीलैंड ने 38 रन से जीत दर्ज़ करते हुए तीन मैचों की सीरीज 2-1 से जीती।
5. वाशिंगटन ओपन में भारत के रोहन बोपन्ना और रोमानिया के फ़्लोरिन की जोड़ी को क्वार्टर में ग्रिगोर और मार्डी के नाम वापस लेने की वजह से सेमीफाइनल में प्रवेश मिल गया, ग्रिगोर के हाथ में चोट की वजह से अमेरिकी-बुल्गारिाय जोड़ी ने अपना नाम वापस लिया।