नई दिल्ली, 17 मई, (वीएनआई) देश में जारी कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए एनडीएमए ने लॉकडाउन-4 विस्तार देते हुए 31 मई तक बढ़ाने का निर्देश दिया है।
नैशनल डिजास्टर मैनेजमेंट अथॉरिटी ने ऑर्डर जारी कर केंद्र सरकार के विभिन्न मंत्रालयों और विभागों तथा राज्य सरकारों को कोविड-19 के संक्रमण से बचने के लिए उपाय करने को कहा गया है। वहीँ एनडीएमए ने कोई नई गाइडलाइन जारी नहीं की है। उसका कहना है कि देश में लॉकडाउन के बारे में नेशनल एग्जिक्यूटिव कमेटी ने आपदा प्रबंधन कानून, 2005 की धारा 10 (2) के तहत समय-समय पर ऑर्डर और स्पष्टीकरण जारी किए हैं। गौरतलब है देश में 25 मार्च से लॉकडाउन लागू है। गौरतलब है लॉकडाउन-4 में ज्यादातर अधिकार राज्यों को दिए गए हैं। केंद्रीय सूची में आने वाले विषयों पर केंद्र सरकार अलग से विस्तृत गाइडलाइन जारी करेग।
No comments found. Be a first comment here!