नई दिल्ली, 07 जून, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारत के दो बार ओलिंपिक पदक विजेता पहलवान सुशील कुमार की रियो के लिए ट्रायल कराने की अर्जी को कल दिल्ली हाई कोर्ट ने ख़ारिज कर दिया, अब 74 वर्ग किलोग्राम में रियो का टिकट हासिल करने वाले नरसिंग यादव रियो जायेंगे।
2. पूर्व भारतीय कप्तान और पूर्व टीम निदेशक रवि शास्त्री ने भारतीय क्रिकेट टीम के कोच पद के लिए आवेदन भरा। वह पिछले 18 महीने से टीम के निदेशक के तौर पर जुड़े हुए थे।
3. त्रिकोणीय एकदिवसीय सीरीज में कल खेले गए मुक़ाबले में ऑस्ट्रेलिया ने वेस्टइंडीज को 6 विकेट से हराया।
4. भारतीय खेल मंत्रालय ने कहा है कि विदेश में खेल समारोह में युवा दलों के साथ मंत्री और नौकरशाह नहीं जायेंगे, बल्कि उनके स्थान पर युवा आइकॉन जायेंगे।
5. एटीपी कि ताजा जारी रैंकिंग के अनुसार भारत के टेनिस स्टार रोहन बोपन्ना युगल रैंकिंग में शीर्ष 10 में शामिल हो गए है, साथ ही उन्हें रियो ओलिंपिक के लिए पुरुष युगल में सीधे प्रवेश मिल गया।