जयपुर, 14 अगस्त, (वीएनआई) राजस्थान में एक लम्बी सियासी उठापठक के बाद आज से विधानसभा का सत्र शुरू हो रहा है। वहीं इस दौरान भाजपा द्वारा अश्विवास प्रस्ताव लाने की बात के बीच अब बहुजन समाज पार्टी ने कांग्रेस में विलय कर चुके अपने 6 विधायकों के लिए व्हिप जारी किया है।
बहुजन समाज पार्टी ने व्हिप में विधायकों से विश्वास प्रस्ताव में कांग्रेस के खिलाफ वोट करने के भी निर्देश जारी किए हैं। इसके साथ ही पार्टी ने विधायकों को चेतावनी देते हुए अपने पत्र में कहा कि व्हिप का उल्लंघन करने पर दल-बदल कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी। वहीं अशोक गहलोत की अगुवाई वाली कांग्रेस सरकार ने विधानसभा के शुक्रवार से शुरू हो रहे सत्र में विश्वास प्रस्ताव लाने का फैसला किया है। जबकि कांग्रेस पार्टी नेता ने कहा कि विधायक दल की हुई बैठक में यह घोषणा की गई कि विधानसभा में विश्वास प्रस्ताव लाया जाएगा।