नई दिल्ली, 03 जून, (विश्वास/वीएनआई)
1. भारतीय क्रिकेट बोर्ड ने कोच पद के लिए निकाले विज्ञापन पर सफाई दी है कि भारतीय टीम का कोच बनने के लिए हिंदी अनिवार्य नहीं है।
2. आईसीसी के सीईओ डेव रिचर्डसन ने कहा है कि टेस्ट क्रिकेट का भविष्य सुरक्षित रखने के लिए वर्ष 2019 से टेस्ट क्रिकेट टीमों को दो डिवीज़न में बांटा जायेगा। साथ ही उन्होंने कहा कि अगला आईसीसी टी-20 वर्ल्डकप 2018 में खेला जायेगा।
3. बीसीसीआई महिला क्रिकेट खिलाड़ियों को विदेशी लीग में खेलने की अनुमति दे सकता है, जिससे यह खिलाड़ी बिग बैश जैसे बड़े टूर्नामेंट में हिस्सा ले सकती है।
4. भारतीय टेस्ट टीम वेस्टइंडीज दौरे के लिएं विराट कोहली के नेतृत्व में 6 जुलाई को रवाना होगी, चार टेस्ट मैचों की सीरीज से पहले भारतीय टीम दो अभ्यास मैच भी खेलेगी।
5. फ्रेंच ओपन के मिश्रित युगल में सानिया मिर्जा और उनके जोड़ीदार क्रोएशिया के इवान डोगिग ने चीनी ताइपे की जान चान और बेलारूस की मैक्स मिर्नी की जोड़ी को 6-1, 3-6, 10-6 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
6. फ्रेंच ओपन के पुरुष एकल वर्ग में नोवाक जोकोविच ने चेक गणराज्य के थॉमस को 6-3, 7-5, 6-3 से हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया।
7. इंडोनेशिया ओपन सुपर सीरीज में भारत की साइना नेहवाल ने फित्रिआनी फित्रिआनी को 21-11, 21-10 से हराकर क्वार्टरफाइनल में प्रवेश किया।