भारतवंशी कनाडा का नागरिक 19 वर्षीय प्रभजोत लखनपाल एक दिन के लिये बना कनाडा का प्रधान मंत्री

By Shobhna Jain | Posted on 6th Mar 2016 | देश
altimg
ओटावा, 6 मार्च (शोभनाजैन/वीएनआई)भारतवंशी ,कनाडा का नागरिक 19 वर्षीय प्रभजोत लखनपाल 'पीजे' एक दिन के लिये कनाडा का प्रधान मंत्री बना है , कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रुडो ने स्वंय अपने कार्यालय मे उनका स्वागत किया, उन्होने पीजे को प्रधान मंत्री की सीट पर बैढाया, सांसदों ने तालियॉ बजा कर खडे हो कर उनका अभिनंदन किया. दरअसल प्रभजोत कैंसर से पीड़़ित थे और एक दिन एक संस्था 'मेक ए विश' ने उनके पास अपनी एक ख़्वाहिश ज़ाहिर करने का प्रस्ताव रखा. और पीजे ने प्रधानमंत्री बनने का सपना उनके साथ साझा कर डाला और प्रधानमंत्री कार्यालय ने उनकी ख़्वाहिश पूरी की . एक दिन के इस सपने को जीने के बाद अब पीजे का सपना है वे वाकई एक दिन कनाडा के सिख मूल के पहले प्रधान् मंत्री बने. गौरतलब है कि कनाडा की वर्तमान त्रुदो सरकार मे भारतवंशी सिख मूल के हरजीत सज्जन रक्षा मंत्री है. भारत मे कनाडा के वर्तमान उच्चायुक्त नादिर पटेल भी गुजरात के भारतीय मूल के है. कनाडा के प्रधानमंत्री से मिलने के बारे में पीजे ने बताया, "मुझे लगा मैं दूसरी दुनिया में हूँ. मैं प्रधानमंत्री के प्लेन में बैठा, उनकी सीट पर, जहाँ मैं ख़ुद पहुँचना चाहता हूँ. जस्टिन ट्रुडो बहुत कूल हैं.' पीजे की राजनीति और इतिहास में गहरी दिलचस्पी है.वह वकील बनना चाहता है,और फिर राजनीति में कदम रखना चाहता है और बकौल पीजे 'फिर शायद कनाडा का पहला सिख प्रधानमंत्री बन सकूँ एक दिन". पीजे का कहना है ' ढाई वर्ष तक कैंसर जैसी बीमारी से मै जूझा हूं अब मै चाहता हू मै आगे बढू और शायद एक दिन मेरी यह ख्वाहिश भी एक दिन पूरी हो जाये " पीजे कनाडा में ही पले बढ़े हैं, उनके मातापिता और दादा दादी 1980 के दशक मे पंजाब के लुधियाना जिले मंडी अहमदगढ से कनाडा मे जा बसे.उनके पिता सुरिन्दर लखनपाल की ऑटो मेकेनिक की दुकान है. कनाडा में रहते हुए भी वो भारत और अमरीका की राजनीति में गहरी दिलचस्पी रखते हैं. पीजे कहते हैं, " टीवी चैनलों के ज़रिए भारतीय राजनीति पर नज़र रखता हूँ. मोदी, केजरीवाल सबको देखता हूँ. पीजे से जब पूछा गया कि अभी तो पीजे एक दिन के लिए प्रधानमंत्री बने पर अगर असल में वे एक दिन अगर प्रधान मंत्री बनें तो क्या तीन कदम उठाना चाहेगें? इस पर वो कहते हैं, "सबसे पहले तो मैं कनाडा की अर्थव्यवस्था को मजबूत बनाना चाहूंगा, यहां के पर्यावरण पर ध्यान दूंगा. तीसरी बात ये कि कनाडा के अंदर एक जगह है जहां अलग देश बनाने की मांग की जा रही है. मैं चाहूंगा कि वो ये मांग छोड़ दें पीजे इस तथ्य को ले कर खासे खुश हैं कि उनका जन्मदिन उसी दिन होता है जिस दिन सलमान खान का.वी एन आई

Leave a Comment:
Name*
Email*
City*
Comment*
Captcha*     8 + 4 =

No comments found. Be a first comment here!

ताजा खबरें

Connect with Social

प्रचलित खबरें

© 2020 VNI News. All Rights Reserved. Designed & Developed by protocom india