नई दिल्ली, 02 अप्रैल, (वीएनआई)
1. पूर्व भारतीय कप्तान रवि शास्त्री का भारतीय क्रिकेट टीम के निदेशक के तौर पर करार आगे बढ़ाया जा सकता है, इस बारे में बीसीसीआई सचिव अनुराग ने कहा कि अगर सलाहकार समिति सही मानती है तो करार बढ़ सकता है।
2. आईसीसी ने कोलकाता में होने वाले टी-20 वर्ल्डकप फाइनल के लिए कुमार धर्मसेना, रॉड टक्कर और मराइस इरास्मस को अंपायर नियुक्त किया है, जबकि रंजन मदुगले मैच रेफरी होंगे।
3. इंग्लैंड के बल्लेबाज़ जोए रुट ने कहा कि कोलकाता के ईडन गार्डन में वर्ल्डकप फाइनल खेलने का उनका बचपन का सपना पूरा होने की तरह है।
4. इंडियन ओपन सुपर सीरीज में भारत की साइना नेहवाल ने कल खेले गए क्वार्टरफाइनल में कोरिया की सुंग जि को 19-21, 21-14, 21-19 से हराकर सेमीफाइनल में जगह बनाई। जबकि एक अन्य मुक़ाबले में पीवी सिंधु को कोरिया की बाए यिओन के हाथो 15-21, 21-15, 21-15 से हारकर टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
5. रियो ओलिंपिक के लिए अपना टिकट पक्का कर चुके भारतीय मुक्केबाज़ शिव थापा को एशिया ओसियाना क्वालीफाइंग के फाइनल में हारकर रजत पदक से संतोष करना पड़ा।